नई दिल्लीः अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmi Bomb) के किरदार के लिए खूब प्रशंसा बटोर रहे हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी एक अहम किरदार निभाया है. अक्षय की इस फिल्म की प्रशंसा करने वालों में ट्रांसजेंडर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है.
फिल्म के नाम को बताया खास
लक्ष्मी ने एक वीडियो के माध्यम से अक्षय के ‘लक्ष्मी बम’ के ट्रेलर को ‘धमाकेदार’ कहा और एक अच्छे ट्रेलर के लिए अभिनेता को शुभकामनाएं दीं. लक्ष्मी ने शेयर किया था, ‘क्या शानदार दिवाली धमाका है @akhaykumar और @advani_kiara !! #laxmmibombtrailer देख कर मजा आ गया! शायद नाम में ही कुछ खास है.’
ट्वीट पर कमेंट करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इतना प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया है, एक लक्ष्मी से दूसरी लक्ष्मी तक. नाम सच में बहुत खास है.’
This means a lot. Itna pyaar barsane ke liye thank you, from one Laxmmi to another Naam sach mein bahot khaas hai https://t.co/JWlcFryTcQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 9, 2020
ये भी पढ़ेंः क्या ‘दम मारो दम’ गाने के लिए Lata Mangeshkar थीं लोगों की पहली पसंद?
अक्षय ने कुछ इसी अंदाज में अपनी फिल्म ‘दुर्गावती’ की सह-कलाकार भूमि पेडनेकर को भी जवाब दिया. भूमि ने लिखा था, ‘पूरी ताकत के साथ@akshaykumar सर, यह एक पागलपन के स्तर तक जाने वाली एक मजेदार हॉरर फिल्म लग रही है. आप चौंकाते रहते हैं. बहुत रोमांचक है.’ अक्षय ने इसके जवाब में लिखा, ‘यह पूरी शक्ति दिखाने का दिन है… लक्ष्मी से दुर्गा तक. शुक्रिया और शुभकामनाएं.’
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 14: Devoleena Bhattacharjee ने Nikki Tamboli पर किया ऐसा कमेंट, भड़के फैंस
फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी की भी मुख्य भूमिका है. यह फिल्म, ‘कंचना’ नाम की तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को राघव लॉरेंस निर्देशित कर रहे हैं, जो मूल फिल्म के निर्देशक भी हैं.