नई दिल्लीः टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. अब इस शो का सीजन 14 प्रसारित हो रहा है. आए दिन इस शो के कनटेस्टेंट अपने खेल और बयानबाजी की वजह से चर्चा में आ जाते हैं. इनके बयानों पर फैंस के अलावा कई सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के पिछले सीजन की कनटेस्टेंट और अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य ने बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को लेकर ट्वीट किया है. इसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाने को लेकर भड़के Chetan Bhagat
निक्की तंबोली को बताया चिड़चिड़ा कंटेस्टेंट
दरअसल, देवोलीना ने अपने ट्विटर अकाउंट से निक्की तंबोली के खेल पर चर्चा की है. उन्होंने लिखा कि निक्की तंबोली सबसे ज्यादा चिड़चिड़ी और परेशान करने वाली कनटेस्टेंट हैं. इसके बाद तो निकी के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई ट्रोलर्स तो उन्हें ‘बिग बॉस’ सीजन 13 का सबसे ज्यादा परेशान करने वाला कंटेस्टेंट बताया है.
Indeed #NikiTamboli is a copy cat and reminds me of the most iritating contestant of #BB13. Uff #BB14
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) October 7, 2020
ट्रोल्स के बाद भी नहीं रुकीं देवोलीना
ट्रोलर्स के इन कमेंट्स के जवाब में देवोलीना ने फिर टिप्पणी की. ट्वीट में किसी के नाम का जिक्र किए बिना देवोलीना भट्टाचार्य ने लिखा, ‘सच में निक्की तंबोली ‘कॉपी कैट’ हैं, जो मुझे ‘बिग बॉस 13’ की सबसे चिड़चिड़ी कंटेस्टेंट की याद दिलाती हैं’.
Chor ki daadi mein tinka… So jisko mirchi lagi wahi hai chori mean iritating… uff
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) October 8, 2020
वायरल हुए ट्वीट्स
छोटे पर्दे की इस बहू ने अपने एक दूसरे ट्वीट पर लिखा, ‘चोर की दाढ़ी में तिनका, इसलिए जिसको मिर्च लगी वही है चोर, मेरा मतलब चिड़चिड़ा’. सोशल मीडिया पर देवोलीना के ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं. अभिनेत्री के फैंस के साथ तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.