नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया. वे इन दिनों दुबई में हैं. उन्होंने अपनी टीम और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ काफी मजे किए. विराट कोहली 32 साल के हो गए हैं. कोहली के जन्मदिन पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी, लेकिन सबसे खास गिफ्ट उन्हें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने दिया.
विराट को मिली अनुष्का से जादू की झप्पी
आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर अनुष्का शर्मा ने क्या गिफ्ट दिया. अनुष्का ने विराट को किस दी और विराट को अनुष्का से जादू की झप्पी भी मिली. अनुष्का ने किस करते हुए विराट कोहली और अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा किया है. तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहन रखे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अनुष्का का पोस्ट हो रहा वायरल
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विराट कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन से प्यार भरे पलों की फोटोज शेयर की हैं. अनुष्का और विराट दोनों ही फोटोज में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
दुबई में हैं विराट-अनुष्का
फिलहाल, विराट इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई में हैं. विराट ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना जन्मदिन मनाया. प्रियंका चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे, मौनी रॉय और ताहिरा कश्यप जैसे सेलेब्रिटीज ने अनुष्का की पोस्ट पर कमेंट किया है.
जल्द आएगा नन्हा मेहमान
बता दें, कपल ने अगस्त महीने में अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की बात साझा की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था. अभी अनुष्का किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं. पाताल लोक और बुलबुल दो वेब सीरीज इस साल अनुष्का ने प्रोड्यूस की है. विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी. अब जल्द ही दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने अथिया शेट्टी को किया बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने पूछा, ‘केक कहां है?’