नई दिल्लीः मशहूर ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ (unfinished) की पहली झलक शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर आईं.
किताब का नाम पहले से था तय
पुस्तक के कवर पेज पर प्रियंका की बेहद खूबसूरत तस्वीर लगी है. तस्वीर में वह काली पोशाक पहने कैमरे को पोज देती दिख रही हैं. वह फोटो में अपना टैटू भी दिखा रही हैं, जिसमें लिखा है- ‘डैडीज लिल गर्ल ..’ (Daddy’s lil girl..) उन्होंने तस्वीर के साथ एक लंबा भावुक नोट भी लिखा है. उन्होंने खुलासा किया कि संस्मरण लिखने से पहले ही वह इसका नाम तय कर चुकी थीं.
अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा है, ‘विडंबना यह है कि संस्मरण लिखने के सालों पहले ही मैं इसका नाम तय कर चुकी थी. 20 सालों से एक चर्चित शख्सियत होने के बावजूद, निजी और पेशेवर स्तर पर बहुत सी चीजों पर ध्यान देना बाकी है, अभी बहुत कुछ जीने के लिए है. मुझमें बहुत कुछ बाकी है. लेकिन संस्मरण लिखने की सबसे मजेदार बात यह है कि यह आपको चीजों को अलग तरह से देखने के लिए मजबूर करता है. मैंने बहुत सारी चीजों के बारे में सोचा था. मुझे एहसास हुआ कि ‘अधूरा’ होना मेरे लिए गहरा अर्थ रखता है. यह मेरे जीवन में सहज रूप से शामिल है.’
कभी किसी चीज का नहीं किया अफसोस
अभिनेत्री ने अपनी पुस्तक की एक झलक भी शेयर की और एक प्यार सा पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे बचपन में ही खुद पर दृढ़ विश्वास करना सिखा दिया था और मैं इसे लेकर सहज थी. मैं अपनी जिज्ञासा से आगे बढ़ी. चुनौतियों का सामना किया, मुझे हमेशा खुद को आगे बढ़ाते रहने की जरूरत महसूस हुई. जब मुझे कुछ न करने की सलाह दी जाती या जब मैं डरी होती, तब मैंने हमेशा खुद पर यकीन करते हुए लंबी छलांग लगाई. जोखिम उठाने का मूल्य भी प्राप्त हुआ और खामियाजा भी भुगता. (मेरा जीवन कोई परीकथा नहीं है, हालांकि मैं हार से नफरत करती हूं). लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान मैंने जो सीखा वह यह कि मैंने कभी बदलाव से मुंह नहीं मोड़ा या कुछ अधूरा छूटने पर अफसोस नहीं किया. एक इंसान के तौर पर मेरा यह उत्थान है. #unfinished’
प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ (The sky is Pink) में देखा गया था.