नई दिल्ली: अगर आप कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के फैन है तो आपके लिए दो खुशखबरी हैं. पहली खुशखबरी यह कि शो की जल्द ही वापसी हो रही है और दूसरी खुशखबरी यह है कि आप भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. शो के मेकर्स को तलाश है नए टैलेंट की तो अगर आपको लगता है कि आप हुनरमंद हैं तो आप इस शो में अपना जादू बिखेर सकते हैं.
ट्वीट कर दी जानकारी
शो के मेकर्स ने ट्वीट किया ‘कपिल शर्मा शो की टीम ढूंढ रही है एक्टर्स और राइटर्स. ये है आपका मौका पूरे हिंदुस्तान को हंसाने का.’ इस ट्वीट के साथ मेकर्स ने एक लिंक भी शेयर किया है जिस पर जाकर आप अपने टैलेंट के कुछ सैंपल अपलोड कर सबमिट कर सकते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- ‘मेरा सेलेक्शन तो हो गया, अब आपकी बारी है.’
#ANNOUNCEMENTALERT
Kapil Sharma show ki team dhoond rahi hain actors & writers – ye hai aapka mauka poore Hindustaan ko hasaane ka. Click on https://t.co/hTJ5IV8ooZ to know more! #TKSS @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/XIs1XTFvq5— Banijay Asia (@Banijayasia) March 25, 2021
Mera selection to ho gya ab apki baari hai https://t.co/ybH3yKqNnp
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 25, 2021
पुराने स्टारकास्ट की होगी वापसी
इस शो में अभी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), किक्कू शारदा (Kiku Sharda), भारती सिंह (Bharti Singh), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) पहले से ही काम कर रहे हैं. इस बार के सीजन में भी इन्हीं की वापसी हो रही है.
बेटे के जन्म पर लिया था ब्रेक
आपको बता दें, कपिल और गिन्नी फरवरी मे दोबारा पैरंट्स बने हैं. कपिल की वाइफ गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है. बीते साल कपिल बेटी के पिता बने था. फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए कपिल ने ब्रेक लिया था. ब्रेक के बाद एक बार फिर यह शो फैंस को गुदगुदाने के लिए आ रहा है.
यह भी पढ़ें- 19 की उम्र में ऐसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा, पहनती थीं बिंदी के साथ बिकिनी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें